Followers

Friday, March 15, 2013


छत की मुंडेर
 पर बैठी मै
पैर  हिलाती हुई
अपने दर्द को
सहलाती पुचकारती
उससे पूछती हूँ
क्यों रे
मुझसे तेरा दिल न भरा
कभी तो मेरा साथ छोड़ा होता
वो खामोश सुनता रहा
मै नीचे उतर आई
आँगन से देखा
वो अभी भी मुंडेर
पर बैठा था .
उसने भरी आँखों से मुझे देखा
और छलांग लगा दी
मै चीख पड़ी
गली में
उसका वजूद
बिखरा पड़ा था
और मै
एकदम खाली  हो गई थी
क्योंकी मेरे अन्दर
उसके आलावा कुछ न था ......