प्रेम नदी
उमंग के आसमान से
बादलों की ऊँगली थामे
पहाड़ों के सिरहाने
आकर चुपके से बैठ जाती है
प्रेम नदीl
अपने अस्तित्व को समेटे
पर्वत की शिराओं में
बहना चाहती है
पर खिसकते हैं पत्थर
और धकेल दी जाती है
वो प्रेम नदी l
उसकी लहरों में
बहुत गहरे तक धंसे होते हैं
पत्थरों के नाखूनों
वो गुलाबी नदी
सफ़ेद पड़ने लगती है
और धीरे धीरे सूख जाती है
लोग कहते हैं
आज भी कभी कभी
पहाड़ों के सिरहाने आकर बैठती है
प्रेम नदी
इस उम्मीद से के शायद
इस बार वो बह सकेगी पर्वत की शिराओं में