दर्द की एक नदी
मुझसे हो कर गुजरती है
कतरा कतरा मरता मेरा वजूद
उसमे घुलता जाता है
नदी की मछलिया
बहुत उदास है
आज भी अक्सर
सुनाई देती है उनके रोने की आवाजे
-०-
सूरज उतरता है नदी में
लहरो से करता है बातें
कुछ दुःख की कुछ सुख की
शर्म से लाल होती हैं लहरें
किनारों को पसंद नहीं सूरज का आना
वो सिमटने लगता है
सुना है अब वहाँ नदी नहीं
बस एक धारा बहती है
-०-
मोहब्बत की
पुरानी पड़ती परिभाषाएं
दीमक लगते बिम्ब
पीली पड़ती उपमाओं से अलग
कुछ लिखना चाहा
तो शब्दों ने बगावत करदी
बोले
नए रूप में
मै खुद ही नहीं पहचान पाऊँगा
वैसे भी
मेरी जड़ों मेँ दीमक लगने लगा है
-०-
प्रेम के चौखट पर
खिला रहता था एक लाला गुलाब
न जाने क्यों
वो धीरे धीरे काला होने लगा
हरी पत्तियां
भूरी हो गयीं
कहते हैं उसकी ज़ड मेँ
शक के कीड़े को घुसते देखा गया
-०-
चौराहे पर पड़ा
प्रेम बीज
खिलने की हसरत लिए
करता रहा स्नेह की नमी का इंतजार
और दम तोडा गया
नफरत की एक नजर ही काफी थी उसके लिए
मुझसे हो कर गुजरती है
कतरा कतरा मरता मेरा वजूद
उसमे घुलता जाता है
नदी की मछलिया
बहुत उदास है
आज भी अक्सर
सुनाई देती है उनके रोने की आवाजे
-०-
सूरज उतरता है नदी में
लहरो से करता है बातें
कुछ दुःख की कुछ सुख की
शर्म से लाल होती हैं लहरें
किनारों को पसंद नहीं सूरज का आना
वो सिमटने लगता है
सुना है अब वहाँ नदी नहीं
बस एक धारा बहती है
-०-
मोहब्बत की
पुरानी पड़ती परिभाषाएं
दीमक लगते बिम्ब
पीली पड़ती उपमाओं से अलग
कुछ लिखना चाहा
तो शब्दों ने बगावत करदी
बोले
नए रूप में
मै खुद ही नहीं पहचान पाऊँगा
वैसे भी
मेरी जड़ों मेँ दीमक लगने लगा है
-०-
प्रेम के चौखट पर
खिला रहता था एक लाला गुलाब
न जाने क्यों
वो धीरे धीरे काला होने लगा
हरी पत्तियां
भूरी हो गयीं
कहते हैं उसकी ज़ड मेँ
शक के कीड़े को घुसते देखा गया
-०-
चौराहे पर पड़ा
प्रेम बीज
खिलने की हसरत लिए
करता रहा स्नेह की नमी का इंतजार
और दम तोडा गया
नफरत की एक नजर ही काफी थी उसके लिए