खुली आँखें
उज्वल सपने
लेकर आये थे यहाँ
वख्त की गर्द
भर गयी आँखों में
अब मुंदी मुंदी सी रहती हैं वो
और धुंधले हुए सपने
आईने में अपनी पहचान ढूंढते हैं
-०-
इन हवाओं के संग
भेजे हैं माँ ने
कुछ पूजा के फूल
के होने लगे हैं अब
अंकुरित सपने
मेरी इन बंजर आँखों में
उज्वल सपने
लेकर आये थे यहाँ
वख्त की गर्द
भर गयी आँखों में
अब मुंदी मुंदी सी रहती हैं वो
और धुंधले हुए सपने
आईने में अपनी पहचान ढूंढते हैं
-०-
इन हवाओं के संग
भेजे हैं माँ ने
कुछ पूजा के फूल
के होने लगे हैं अब
अंकुरित सपने
मेरी इन बंजर आँखों में
No comments:
Post a Comment