ये चंचल रंग आपका हर पल रंगते जाएँ एक ऐसा इन्द्रधनुष आपके आँगन उतरे जो कभी ख़त्म न हो
होली की बहुत बहुत शुभकामनायें
फूल खिले .वृक्ष सजे ,
चले मधुर बयार
मौसम ले आया फागुन का उपहार
अबीर पहन पायल
छम छम डोले
गुलाल हौले से घूंघट खोले
छा रहा कलियों में प्यार का खुमार
गुझिया ठुमके ,
पापड़ छत पर सूखे
फिर भी गलियों में घर कई भूखे
पेड़ की फुनगी पर उतरी है बहार
बादल ने
लगाया धरती को रंग
गुलाबी फिजा में घुली मानो भंग
लजाई सरसों सूरज करे मनुहार
मदमस्त रंग उड़े
अपनी चाल भूले
खुशबू पकने लगी जल गये चूल्हे
फगवा के आगे कौन गाये मल्हार
होली की बहुत बहुत शुभकामनायें
फूल खिले .वृक्ष सजे ,
चले मधुर बयार
मौसम ले आया फागुन का उपहार
अबीर पहन पायल
छम छम डोले
गुलाल हौले से घूंघट खोले
छा रहा कलियों में प्यार का खुमार
गुझिया ठुमके ,
पापड़ छत पर सूखे
फिर भी गलियों में घर कई भूखे
पेड़ की फुनगी पर उतरी है बहार
बादल ने
लगाया धरती को रंग
गुलाबी फिजा में घुली मानो भंग
लजाई सरसों सूरज करे मनुहार
मदमस्त रंग उड़े
अपनी चाल भूले
खुशबू पकने लगी जल गये चूल्हे
फगवा के आगे कौन गाये मल्हार
12 comments:
सुन्दर प्रस्तुती।
होली मुबारक
बहुत सुंदर कविता..... होली की ढेरों शुभकामनायें आपको भी
मधुर पवन की बयार .....
होली की शुभकामनाएं ...
अनुपम भावों का संगम ...
होलिकोत्सव की अनंत शुभकामनाएं
रंगों का पर्व आपकी खुशियों को हज़ार गुना कर दे, होली की शुभ कामनाएं
बहुत सुंदर रचना
होली की ढेर सारी शुभकामनाएं
खुबसूरत शब्दों के रंग बिखर गए.
होली की अशेष शुभकामनाएं रचना जी
बहुत उम्दा सराहनीय अभिव्यक्ति ,,
होली का पर्व आपको शुभ और मंगलमय हो!
Recent post : होली में.
वाह बहुत सुन्दर ....होली की अशेष शुभकामनाएं .....:)
Holi ki madhur prastuti ...
Nav varsh mangal may ho ...
namaskaar
behad sunder abhivyakti .
सुन्दर रचना है..बहुत बढ़िया..
Post a Comment